बरनार मे बालू उठाव पर खनन पदाधिकारी ने कहा- मानक के अनुरूप हुआ बालू का उठाव, ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के खनन विभाग के
खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार ने कहा कि बरनार नदी के सोनो बालू घाट के संवेदक के द्वारा मानक के अनुरूप ही बालू का उठाव किया जा रहा है। किसानों का आरोप बेबुनियाद है। किसानों के द्वारा संवेदक को बालू उठाव से रोका जा रहा है। रास्ता बंद कर दिया गया है, जो सरासर गलत है।किसानों व ग्रामीणों द्वारा बालू उठाव के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के बाद बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार, एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद,अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम स्थल निरीक्षण के लिए बरनार नदी के घनश्याम स्थान घाट व चुरहैत घाट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नदी में महज 7 से 8 फीट की गहराई तक ही बालू का उठाव किया गया है जो मानक के अनुरूप ही है। जिस समय बालू घाटों की बंदोबस्ती की जा रही थी उसी समय विरोध किया जाना था।यहां ग्रामीणों का विरोध करना गलत है। नहीं किया गया नदी का समतलीकरण तो फिर कैसे हुआ टेंडर ।

स्थल निरीक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप था कि पदाधिकारी को नदी की गहराई नहीं दिख रही है। उन्हें सब कुछ मानक के अनुरूप की लग रहा है तो फिर नदी में बने गड्ढे में डूबकर मासूम की जान कैसे गई?

बालू उठाव के बाद नदी का समतलीकरण किया जाना था फिर नदी में बने गड्ढे कैसे हैं? वहीं खनन पदाधिकारी ने भी माना कि पूर्व की बंदोबस्ती के बाद नदी का समतलीकरण किया जाना था, फिर नई बंदोंबस्ती होनी थी।वह जिले में नए हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पहले करें सिंचाई की व्यवस्था, फिर होगा बालू का उठाव । बालू उठाव से उत्पन्न सिंचाई संकट पर खनन पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग से बात कर इसका निदान निकाला जाएगा। वही ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि पहले सिंचाई की व्यवस्था करें फिर बालू उठाव होगा। किसी भी स्थिति में बालू उठाव नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब हो कि बीते एक सप्ताह से ग्रामीणों के द्वारा बालू उठाव का विरोध किया जा रहा है।लिपटवा घाट से भी बालू उठाव के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण । बरनार नदी के लिए लिपटवा घाट पर भी बुधवार को बालू उठाव के विरोध में ग्रामीण एकजुट हुए। जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव ने सोनो में स्थल निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों से लिपटवा घाट की स्थिति से अवगत करवाया और उनसे उक्त घाट का भी निरीक्षण करने का अनुरोध किया।

Related posts