सोनो थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित थानाध्यक्ष ने कहा शांतिपूर्वक मनाएं दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




काली पूजा, दीपावली और छठ पूजा में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर आज सोनो थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान त्योहारों को आपसी प्रेम सद्भाव हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद बीडीओ मु मोईनुद्दीन ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की। वहीं अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बुद्धिजीवियों व पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पूजा विसर्जन, जुलूस में डीजे पर पाबंदी की बात बताई गई। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर मुखिया जमादार सिंह,मकबूल अंसारी, मिथिलेश पांडेय, दिगंबर पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts