सज धज कर तैयार है बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव कल, आमंत्रण देने निकला युवाओं का जत्था

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महेश्वरी में कल मंगलवार को बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्षेत्र के लोगों को इस महोत्सव में शामिल होने का न्यौता देने रविवार को महेश्वरी व इसके आस पास गांव के दर्जनों युवाओं ने बाईक से आमंत्रण यात्रा निकाली।

पूजा समिति के सदस्यों ने नारियल फोड़कर व संतोष पांडेय, जगत मोहन पांडेय, महेश पांडेय, पितांबर पांडेय द्वारा मंत्रोच्चार कर आमंत्रण जत्था को रवाना किया गया।।बता दें कि महेश्वरी में पीढ़ियों से बाबा लक्ष्मी नारायण का वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। बाबा की पूजा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं का महेश्वरी के लोगों द्वारा यथासंभव आतिथ्य सत्कार किया जाता है। इस वार्षिकोत्सव के लिए लोगों को आमंत्रित करने के उद्देश्य रविवार आमंत्रण यात्रा निकाली गई। गांव के सैकड़ों युवा बाईक से बाबा लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाते हुए महेश्वरी से प्रस्थान किए तथा चरका पत्थर,

अगहरा, झुंडो, खैरा, हरदी मोड़,मांगोबन्दर, धौबघट, गिद्धौर,कटौना,सोनो,चुरहेत होते हुए पुनः महेश्वरी पहुंचा।आमंत्रण यात्रा में निकले युवाओं का जत्था जगह-जगह रुककर लाउडस्पीकर से लोगों को बाबा के वार्षिकोत्सव में शामिल होने का न्यौता दे रहे थे। पीले झंडे से पटी सड़क जत्थे में शामिल सभी दोपहिया वाहनों में बाबा लक्ष्मी नारायण का पीला झंडा लगा था। जत्थे में शामिल युवाओं द्वारा शालीनता का परिचय दिया जा रहा था, जिससे कि आमलोगों को कोई परेशानी न हो।

इस जत्थे में मुखिया अवधेश सिंह, देवानंद सिंह, अजीत पांडेय, रवि सिंह, शशिकांत पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, हरेराम सिंह, रोहित सिंह, रंजीत सिंह, अंकुश सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।महेश्वरी सज धज कर है तैयार कल आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण के वार्षिकोत्सव को लेकर बाबा मंदिर सहित पूरे गांव को

आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरे गांव में हर और साफ-सफाई नजर आ रही है। बाबा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से रंग रोगन किया गया है। श्रद्धालुओं को पूजा करने में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए कतारबद्ध होकर पूजा की व्यवस्था की गई है तथा लोगों को खड़े रहने के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है। बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गांव के दर्जनों युवा वॉलिंटियर्स रूप में तैनात रहेंगे। सूतक के पूर्व ही होगा महासंकल्प व महास्नान आचार्य महेश पांडेय,

चंद्रकांत पांडेय, विद्याधर पांडेय, फुलेश्वर पांडेय, पितांबर पांडेय, मनोज पांडेय, जगत मोहन पांडेय, मुकेश शास्त्री ने बताया कि पूर्णिमा को लगने वाले चंद्र ग्रहण को देखते हुए इसके काट के लिए सूतक के पूर्व ही बाबा लक्ष्मीनारायण का महा संकल्प व महा स्नान होगा उसके बाद पूर्ववत बाबा की वार्षिक पूजा आयोजित की जाएगी।दोपहर एक बजे के आसपास बाबा लक्ष्मी नारायण का ध्वजा निरूपण होगा। पंडित मुकेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं से बाबा के प्रसाद में तुलसी दल डाल कर लाने की बात कही। उन्होंने बताया कि तुलसीदल से सब कुछ पवित्र हो जाता है।

Related posts