सोनो का जाम कहे त्राहिमाम मुक्ति दिला दो साहब

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक बाजार सहित विभिन्न जगहों पर सड़क जाम की समस्या आम हो गई है। आए दिन लगने वाले सड़क जाम से लोग परेशान हैं। आखिर कब सोनो को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी? यहां के लोगों का एक बड़ा सवाल है। दिन प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखकर ऐसा लगता है कि सड़क जाम की समस्या यहां की नियति बन गई है। गौरतलब हो कि यहां बरनार नदी के आधे दर्जन घाटों से बालू का खनन किया जा रहा है। ऐसे में रेत के परिवहन में लगे वाहनों के कारण यहां से गुजरने वाले एनएच 333 व एनएच 333ए पर इन दिनों वाहनों का दबाव काफी बढ़ा है। इससे सड़क जाम की समस्या तो बढ़ी ही है पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है। सोमवार को भी रेत की ढुलाई में लगे वाहनों के साथ ही बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर जाने वाले वाहनों के कारण यहां दिनभर जाम लगता रहा। स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों, स्कूली बच्चों, यात्रियों के साथ आम लोग हलकान रहे पर उनकी सुध लेने वाला कोई प्रशासनिक अमला मौके पर नजर नहीं आया। ऐसा लगता है कि जिम्मेदारों को आम लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया है। हालांकि यात्री वाहनों के खलासी खुद ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में दिखे और बड़ी मशक्कत के बाद जाम में फंसे वाहनों को निकालते नजर आए।

Related posts