सोमवार को स्नातक के छात्र रौशन कुमार की बाइक दुर्घटना में हुई थी मौत छात्र रौशन की हत्या के आरोप में स्वजनों ने किया एनएच जाम

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट








जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सोनो थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत के मोदीडीह के बासुकी माथुरी के पुत्र रौशन कुमार(22) की मौत चकाई थाना क्षेत्र के चकाई सरौन मुख्य मार्ग पर रमथाडीह के समीप बाइक दुर्घटना में हो गई थी। मृतक के स्वजनों ने दुर्घटना को संदिग्ध मानते हुए मृतक के साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मंगलवार को आक्रोशित स्वजनों व स्थानीय लोगों ने मृतक की लाश के साथ सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग को काली पहाड़ी के समीप जाम कर दिया।स्वजन जाम स्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने व आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,एसआई मुकेश कुमार केहरी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित स्वजनों को

समझाने का भरसक प्रयास किया, पर स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। सूचना पर एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे और प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद आक्रोशित स्वजन शांत हुए और तीन घंटे के बाद ग्यारह बजे जाम समाप्त हुआ।वहीं जाम के दौरान एनएच के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

तीन घंटे के सड़क जाम के दौरान यात्री परेशान दिखे।प्रशासन के समझाने और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजने के बाद जब जाम समाप्त हुआ तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।स्नातक पार्ट थर्ड में नामांकन लेने पीपीवाई कालेज चकाई गया था मृतक रौशन बासुकी माथुरी का इकलौता पुत्र मृतक रौशन स्नातक पार्ट थर्ड में नामांकन लेने के लिए ही दोपहर दो बजे के करीब घर से अपने तीन साथियों काली पहाड़ी के राहुल कुमार माथुरी उर्फ गोलू कुमार, महुगाय बढ़ई टोला के राजीव कुमार शर्मा व बटिया के विशाल कुमार वर्मा के साथ बाइक से पीपीवाई कालेज गया था।स्वजनों ने रौशन के इन्हीं तीन दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।स्वजनों का आरोप है कि रौशन की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य रमथाडीह के पास ले जाया गया जहां उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। लाश पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है। उसका गला सूजा हुआ है और पीठ

पर छिल जाने का निशान है। स्वजनों को घटना की सूचना मिली और स्वजन रेफरल अस्पताल पहुंचे तो तीनों युवक मौके से फरार हो गया। वही एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक युवक पीपीवाई कालेज में नामांकन के बाद पार्टी मनाने के उद्देश्य से झारखंड सीमा क्षेत्र में चला गया। वापस लौटने के दौरान रमथाडीह के समीप दुर्घटना हो गई।इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।इस घटना को लेकर चकाई थाने में केस दर्ज करते हुए चकाई पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा तो स्वजनों ने उसे कालीपहाड़ी में रोक लिया और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।आक्रोशित स्वजनों को समझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया गया व लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया। स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। रविशंकर प्रसाद
एसडीपीओ, झाझा

Related posts