गया में आज क्षेत्र संख्या 12,अतरी से आज निभा देवी,धर्मपत्नी पंकज सिंह ने जिला पार्षद सदस्या हेतु प्रत्याशी के रूप में नीमचक-बथानी में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।इस अवसर पर अपार जनसमर्थन के मध्य निभा देवी ने मीडिया के माध्यम से अनुरोध प्रेषित किया कि चुनाव पूर्व भी मैं जनकल्याण हितार्थ हमेशा सशक्तता-संबलता से कार्य किया और आगे भी करती रहूँगी।ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र की जनता-जनार्दन ने मुझे जिला पार्षद सदस्या पद के लिये प्रत्याशी के रूप में चयनित किया जिसके लिये उन्हें आभार व्यक्त करती हूँ।यदि जनता ने मुझे सेवा करने का अवसर दिया तब और अत्यधिक सशक्तता से उचित मंच पर आवाज उठा कर उनके लाभ के लिये कार्यरत रहूँगी।

