बढते ठंड को देखते हुए अब 14 जनवरी तक स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद ,ग्यारहवीं व बारहवीं की कक्षाएं दस बजे से


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




क्षेत्र मे बढते ठंड को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अब 14 जनवरी तक प्रारंभिक से लेकर उच्च विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा,वहीं ग्यारह व बारह की कक्षाएं सुबह दस बजे से चलेगी। जिले में जारी भीषण ठंड के कारण यह निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आशय का निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य 14 जनवरी तक स्थगित रहेगा।वहीं उच्च माध्यमिक स्कूलों में वर्ग 11 से 12 का संचालन दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक किया जाएगा।हालांकि इस दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षिका विद्यालय उपस्थित रहकर गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे। गौरतलब हो कि पहले 11 जनवरी तक कक्षाओं को स्थगित किया गया था।

Related posts