जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थानाक्षेत्र के बरनार नदी के बलथर बालू घाट की सीमा व बालू उठाव को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस घटना में दोनों और से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घटना में एक पक्ष से केवाली निवासी प्रकाश ठाकुर घायल हुआ तो वहीं दूसरे पक्ष से बलथर निवासी पिता पुत्र अरविंद सिंह व रितेश कुमार घायल हुआ। मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर सोनो थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है,जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोगों को नामजद किया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बालू उठाव और वाहनों के रास्ता को लेकर घाट के सीमांकन से संबंधित विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया।थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घाट के सीमांकन से संबंधित विवाद में मारपीट की घटना हुई है। दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है।