जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से सोनो स्थित जल मीनार दिखावे की चीज बनकर रह गया है।आपूर्ति पूरी तरह ठप है लेकिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की कुंभकर्णी निद्रा अभी तक नहीं टूट पाई है। आपूर्ति व्यवस्था की बदहाली से आक्रोशित पेयजल उपभोक्ताओं ने बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह से पेयजल समस्या दूर करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में बड़ी संख्या में बाजारवासियों ने उक्त विषयक आवेदन पर अपने हस्ताक्षर भी किए हैं।मंत्री के नाम लिखे गए उक्त पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि कई महीनों से यहां के लोग भीषण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं । बड़ी आबादी पेयजल के लिए जल मीनार पर ही निर्भर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से आवश्यकतानुकूल आपूर्ति नहीं की जा रही है। हद तो तब हो गई जब पिछले एक महीने से आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी गई है । ग्रामीणों का कहना है कि इस बाबत उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से आपूर्ति बहाल करने का कई दफे अनुरोध भी किया लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी।
मगर नहीं निकल रहा समस्या का स्थायी निदान मु जैनुल, आरजू प्रवीण, ब्रजेश वर्णवाल, मु रियाज, नीतू देवी, रेणु देवी, गोपाल साव, कपिलदेव बौद्ध, सलाउद्दीन आदि ने बताया कि कुआं में लेयर की समस्या नई नहीं है। दो-तीन सालों से गर्मी में यही स्थिति बन जाती है। पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। लोग आंदोलन करते हैं तो किसी तरह विभाग द्वारा जुगाड़ लगाकर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाती है, पर समस्या का स्थाई निदान अब तक नहीं हुआ है। दो वर्ष पूर्व आंदोलन के बाद कुएं की सफाई की गई तो पानी सप्लाई चालू हुआ था, लेकिन अब फिर वही समस्या आ गई है।कुएं में बोरिंग कराने की बात संबंधित अधिकारियों ने बताई थी लेकिन यह महज खानापूर्ति ही हुआ।जनवरी फरवरी माह में ही यहां के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं।