दबंगों ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे अधेड़ के साथ की मारपीट,रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भेलवा मोहनपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक अधेड़ के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताते चलें कि घटना थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर की है। इस घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल अधेड़ की पहचान भेलवा मोहनपुर के बजरंगी यादव के रूप में हुई है। इस बाबत घायल बजरंगी यादव के बेटे ने बताया कि उसके पिता मां और छोटी बहन के साथ फुफेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।इसी दौरान गांव करहरा चौपाल व भेलवा मोहनपुर से बाहर पहले से घात लगाए गांव के ही रूपेश यादव,शैलेश यादव,टिंकू यादव व युगल यादव ने उस पर अचानक से लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया। उसने बताया कि घटना का कारण पुराना विवाद है जिसमें करीब दो माह पूर्व उसके दादा के साथ गांव के ही टिंकू यादव व युगल यादव ने विवाद में मारपीट की थी। इस दौरान उसके पिता बीच-बचाव करने गए थे।

Related posts