भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)थाना प्रभारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन को ले सोमवार को अभियान चलाया।थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह प्रखंड मुख्यालय में संचालित बैंक ऑफ इंडिया और ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचकर खाता धारकों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का नसीहत दिया। बेतरतीब ढंग से भीड़ लगाकर जमा निकासी कर रहे लोगों को थाना प्रभारी ने कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने यहां कार्यरत चौकीदार और बैंक कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रखंड मुख्यालय मैन चौक में सब्जी बेच रहे लोगों को पुलिस ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीद व बिक्री करने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को वहां से हटाया।थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है।लोग संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

