एस एस बी चरकापत्थर की 16वी बटालियन के द्वारा रजौन गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट बृजेश सिंह प्रतिहार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 16वी वाहिनी से आए सहायक कमांडेंट चिकित्सक निशांत राउत ने लगभग 150 मरीजों का इलाज किया। इस दौरान सर्दी, बुखार, पेट संबंधी बीमारी व अन्य तरह के बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टर निशांत राउत ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई है। इस शिविर में दूर दराज के गांव से भी पुरूष व महिला मरीजों के साथ बच्चे भी पहुंचे। जिन मरीजों का वहां इलाज संभव नहीं हो सका उसे सदर अस्पताल सोनो व जमुई के लिए रेफर कर दिया गया। साथ ही दवाओं के विधिवत सेवन की जानकारी दी गई। किशोरियों एवं महिलाओं को सेहत का ध्यान रखने के लिए जरूरी परामर्श दिया तथा सैनिटरी नैपकिन और आयरन की टैबलेट का भी वितरण किया ।

ज्ञात हो कि एस एस बी समय-समय पर नक्सल प्रभावित इलाके में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदो का इलाज करते आ रही है। इस अवसर पर रजौन पंचायत के मुखिया मो अलाउद्दीन अंसारी, मो तस्लीम अंसारी सहित अनेकों ग्रामीण एवं एसएसबी के जवान उपस्थित थे। मुखिया मो अलाउद्दीन अंसारी ने एसएसबी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया की आप लोगों का समाज के प्रति समर्पण अदभुत है। आपके द्वारा किए जा रहे इन सामाजिक कार्यों से क्षेत्र की जनता बहुत लाभान्वित होती रहती है और हम हमेशा एसएसबी के ऋणी रहेंगे।

Related posts