जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र मे विधुत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और दो व्यक्ति के खिलाफ चरकापत्थर थाना में केस दर्ज करवाया है।जेई रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि मानव बल मुरारी कुमार, मिथलेश कुमार के साथ विद्युत चोरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के कर्माटांड व विजैया में छापेमारी की गई।विजैया निवासी पिंटू शर्मा अपने वाणिज्यिक परिसर (स्कूल) व विजैया निवासी अफरोज अंसारी को अपने आवासीय परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।पिंटू शर्मा पर 85308 रुपये और अफरोज अंसारी पर12667 रुपये जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।