जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रखंड मुखिया संघ ने पंचायत कार्मिकों के पंचायतों में नियमित उपस्थित नहीं रहने के कारण पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ने का आरोप लगाया है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बैठक आयोजित कर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा चिन्हित पंचायत कार्मिकों के पंचायत क्षेत्र में नियमित उपस्थित नहीं के कारण पंचायत कार्य बाधित होता है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायती राज विभाग पटना के निर्देश के आलोक में चिन्हित पंचायतों कार्मिकों की उपस्थिति पंचायत कार्यालय में दर्ज कराई जाएगी और उनकी अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह सक्षम पदाधिकारी को भेजा जाएगा। ग्रामीण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति का बैंक खाता वर्तमान मुखिया व एएनएम के साथ अबतक अपडेट नहीं किए जाने पर मुखिया संघ ने खेद प्रकट किया है। वहीं योजना के लिए कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी का रिपोर्ट कराने की वर्तमान प्रक्रिया को जटिल बताते हुए मुखिया संघ ने इसपर आपत्ति व्यक्त की और इसे सरल बनाने के लिए प्रस्ताव लाया। राशन कार्ड के लिए लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान मुखिया ग्यास अंसारी, भीम रजक, गणेश तूरी, मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, दिगंबर पांडेय, एतवारी यादव, रोहित यादव, सुनील कुमार रविदास, नंदन कुमार, अयोध्या मंडल, गुरुदयाल यादव मौजूद रहे।