जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को सोनो पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपित थाना क्षेत्र के अमझरी व ठाढ़ी गांव के हैं। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते गुरुवार को अमझरी में कुएं से मृतका लवली कुमारी का शव निकालने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर गाली गलौज करने,लाठी-डंडे से हमला करने,पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास करने व पुलिस वाहन के सरकारी चालक यमुना कुमार कुमार पर राड से हमला कर जख्मी कर देने के आरोप में थाना में केस दर्ज किया गया।उक्त मामले में पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमझरी के मोहन मंडल, चंद्रिका मंडल, बहादुर मंडल, अयोध्या मंडल, विदेशी मंडल,तेजो मंडल व सद्दाम अंसारी और ठाढ़ी से सुधीर यादव, राजेश मंडल व बिनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अभियान में थानाध्यक्ष झाझा, थानाध्यक्ष चंद्रमंडी, थानाध्यक्ष चरकापत्थर, सोनो थाना के पुअनि राजेश कुमार,पुअनि त्रिपुरारी कुमार,पुअनि अमरेश कुमार,पुअनि रविंद्र कुमार वर्मा,प्रशिक्षु पुअनि रूबी कुमारी सहित क्यूआर टीम जमुई के सदस्य व सभी थाना के सशस्त्र बल और महिला सिपाही शामिल रहे।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित