जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना का एक मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि एक ओर जहां पुलिस पब्लिक संबंधों की मजबूती के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पुलिस पब्लिक रिलेशन में प्रतिकूल असर डाल रही है।ताजा मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के खोटवा का है। खोटवा के सुनील यादव ने चरकापत्थर थाना में पदस्थापित एसआई शंभू राय पर दुर्व्यवहार करने, मारपीट करने व जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है। सुनील ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।सुनील ने बताया कि विगत 12 जुलाई को चरकापत्थर थाना के एसआई शंभू राय,तीन पुलिस कर्मियों के साथ के किसी मामले के सिलसिले में बिना वर्दी के खोटवा पहुंचे थे। एसआई के द्वारा महिलाओं के साथ गाली गलौज व बदतमीजी की जा रही थी। सुनील ने बताया कि एसआई का व्यवहार देखकर उसने इसका वीडियो बनाना शुरू किया। इसी क्रम में एसआई ने उसके साथ गाली गलौज व ग्रामीणों के सामने मारपीट की। इतने में भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और थाना ले जाने लगा। खोटवा गांव से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर जेल भेजने की धमकी देते हुए सादे कागज पर हस्ताक्षर लेकर उसे फिर गाड़ी से उतार दिया।चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।