जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी जवानों द्वारा क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनता को स्वच्छता मिशन का आरंभ करते हुए एक संदेश दिया । बताते चलें कि दिनांक 01/10/23 कमांडेंट मनीष कुमार 16 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जमुई द्वारा जमुई के बौधुवन तालाब में चेयरमैन मो. हलीम ,नगर परिषद जमुई के साथ आमजनमानस को “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वछता ही सेवा का सन्देश दिया और स्वछता में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया .आम जनता को भी इस मुहिम में शामिल किया गया है कि स्वच्छ जमुई स्वस्थ्य जमुई बनाना है । जीवन को स्वस्थ बनाना है तो स्वच्छता को अपनाना है इस नारे के साथ सब ने जमुई के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हुए नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही बताया कि अगर जीवन का उद्देश्य पाना है तो स्वछता का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि बीमारियां पनप ना सके और क्षेत्र को साफ स्वच्छ रखा जा सके प्रत्येक जनता से आग्रह किया गया कि वह अपने-अपने नजदीक जो भी गंदगी दिखाई दे उसको तुरंत साफ करें ताकि हमारा और आपका क्षेत्र साफ दिखे ताकि लोग एक नजर जब भी डालें तो हमारा क्षेत्र उसके दिमाग में बैठ जाए की सबसे स्वच्छ अपना जमुई जिला है ।इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार दास, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार नैन, इंस्पेक्टर हरकेश कुमार अवाम 16 वी वाहिनी के अन्य जवानों ने सफाई की और जमुई को स्वच्छ बनाने में मदद की।