जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुए निजी फाइनेंस कमी से लूट कांड के दो आरोपित के घर पुलिस ने न्यायालय में हाजिर होने संबंधी इश्तेहार चिपकाया।अनुसंधान पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में निजी फाइनेंस कर्मी से थाना क्षेत्र के जोकटिया के रास्ते में 204128 रुपया नकदी सहित मोबाइल,टैब आदि की लूट की घटना हुई थी।इस लूट कांड के अनुसंधान के क्रम में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी टोला बसमत्ता के जितेंद्र हाजरा व नारायण हाजरा की संलिप्तता सामने आई थी।दोनों आपस में चाचा भतीजा हैं और दोनों फरार थे। पुलिस ने दोनों फरार आरोपितों के घर न्यायालय में हाजिर होने संबंधी इश्तेहार चिपकाया है। वहीं दूसरी ओर सोनो के चर्चित एनामुल हत्याकांड के आरोपित सिमुलतला थाना क्षेत्र के पुरनकाडीह के मुर्शिद अंसारी व रोहना प्रवीण के घर भी न्यायालय में हाजिर होने संबंधी इश्तेहार चिपकाया गया।
Related posts
सोनो(जमुई):-युवाओं की अनहद यात्रा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को लिए पहुंची सोनो
सोनो(जमुई):-युवाओं की अनहद यात्रा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को लिए पहुंची सोनोसोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी