गया भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की मगध क्षेत्र के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार एवं औरंगाबाद एवं जहानाबाद के जिला प्रभारी पिंटू चरण पहाड़ी के साथ आजआपात बैठक आज प्रदेश संयोजक नीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई है ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के चल रहे जन्म दिन पखवाड़ा के शुभ अवसर पर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया है। नरेन्द्र मोदी देश के छोटे- छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए आह्नावान किया है उनके परिकल्पना के तहत वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार गयाजी के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर 21 को राज्यस्तरीय”लोकल फॉर वोकल उद्योग मेला सह प्रदर्शनी” लगायी जाएगी। जिसमें छोटे- छोटे उद्योगों व उद्यमियों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाएगा और उसको प्रथम पंक्ति में लाकर देश व विदेश के सामने प्रस्तुत किया जाए।
इस कार्यक्रम के सफलता के लिए भाजपा वाणिज्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी (मगध) विकास कुमार को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रदेश संयोजक नीरज कुमार ने कार्यक्रम संयोजक को व्यवस्था संचालन समिति का गठन कर अति शीघ्र बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इस बैठक में प्रदेश सह संयोजक पंकज केसरी, क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार, जिला प्रभारी औरंगाबाद व जहानाबाद पिंटू चरणपहाड़ी,गया के ह्रदय स्थली मध्य मंडल संयोजक मनोज केसरी तथा दूरभाष पर प्रमुख कार्यकर्ताओं भी शामिल हुए।

