पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 460 किलोग्राम गांजा बरामद मुढ़ी की बोरियों के बीच की जा रही थी गांजा की तस्करी बरामद गांजा की कीमत 70 लाख

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो पुलिस व उत्पाद पुलिस को गुरुवार शाम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस व उत्पाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक से गांजा की बड़ी बरामदगी हुई है। गांजा मुढ़ी की बोरियों के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

हालांकि इस कार्रवाई में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गुरुवार को उत्पाद पुलिस को चकाई की ओर से गांजा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर डुमरी उत्पाद चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस के एसआई सुटर पंडित, हवलदार शिवबालक सिंह,

जवान संजीत कुमार तमोली के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही एक ट्रक संख्या बीआर 06जीबी 6821 को जांच के लिए रोका गया। ट्रक पर मुढ़ी की बोरियां लदी थी। उत्पाद पुलिस ट्रक की तलाशी ले रही थी, इसी दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।लिहाजा जांच कर रही पुलिस को संदेह हुआ।मुढ़ी की बारियां हटा कर देखा गया तो ट्रक से तेरह पैकेट में 460 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 70 लाख बताई जा रही है।
वहीं गांजा की बड़ी खेप बरामद होने के बाद एसपी डा शौर्य सुमन देर रात सोनो थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस काफी चौकन्नी है। गुरुवार देर शाम पुलिस को झारखंड से चकाई होते हुए सोनो की ओर गांजा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर से जानकारी साझा की गई।उत्पाद पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान उक्त ट्रक को जांच के लिए रोका गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में मुढ़ी की बोरियों के नीचे ट्रक से 13 पैकेट में 460 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक के कागजात को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस पड़ोसी जिलों से संपर्क में है, जल्द ही पूरे सिंडिकेट का आवेदन कर दिया जाएगा। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी व कर्मी होंगे पुरस्कृत पुलिस व उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। शराब की कई बरामदगी हुई है। गांजा की यह बड़ी बरामदगी है। छापेमारी दल शामिल में शामिल उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर, एसआई सुटन पंडित, जवान संजीत कुमार तमोली, एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सोनो , प्रपुअनि विशाल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार को मेरे स्तर से पुरस्कृत करते हुए जिलाधिकारी से भी टीम को प्रस्तुत करने की अनुशंसा की जाएगी।

Related posts