जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज होली को लेकर अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष की अध्यक्षता में थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा पर्व का आयोजन सामाजिक सद्भाव के साथ किया जाए। सांप्रदायिक सद्भाव में यदि किसी भी हुड़दंगी द्वारा खलल डालने का
प्रयास किया जाता है तो उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में आप लोगों के सहयोग से सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आपका सहयोग मिलेगा, तभी हम सशक्त होंगे।
समाज में शांति व्यवस्था बहाल रखने हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है।वहीं एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि होली पर्व में डीजे पर पूर्ण रुप से पाबंदी रहेगी। किसी व्यक्ति पर जबरन रंग नहीं डाला जाए।
अश्लील एवं अशोभनीय गीतों से परहेज किया जाए। पुलिस द्वारा लगातार गस्ती की जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों, चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे।
आप लोगों के कंधे पर भी समाज में शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने की जवाबदेही है। इस मौके पर बीडीओ मो मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, मुखिया जमादार सिंह,पूर्व मुखिया
ललित नारायण सिंह, सरपंच मिठ्ठू यादव ,उमेश वर्णवाल, रोहित यादव , मिथिलेश पांडेय , गुरदयाल यादव,बैजन्ती देवी ,विभूति सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे