जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सरेबाद में दहेज के लिए मारपीट कर एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।हत्या का आरोप पति,सास,ससुर सहित अन्य ससुराल वालों पर है।मृतका खुशबू देवी (22) की मां रजौन निवासी सुनीता देवी पति मुनेश्वर साव ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मामले में खुशबू के पति भगत साव, सास कारी देवी, ससुर सिद्धेश्वर साव, गोतनी, भैसुर सहित कुल आठ लोगों को आरोपित गया है।आवेदन में बताया गया है कि पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व सारेबाद निवासी सिद्धेश्वर साव के पुत्र भगत साव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद सहित ससुराल वाले तीन लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।इसी दहेज की मांग को लेकर वे लोग खुशबू को बराबर प्रताड़ित व मारपीट करते थे।22 मार्च की शाम खुशबू ने मोबाइल पर बताई कि अगर उनकी दहेज की मांग न मानी गई तो वे लोग हत्या कर देंगे। उसी रात को दामाद का फोन आया कि खुशबू की तबीयत खराब हो गई है। बाद में जब वहां पहुंची तब पता चला कि सभी आरोपितों ने मिलकर रात्रि में उसके साथ मारपीट किया था, जिससे उसकी मौत हो गई।इधर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पति भगत साव और सास कारी देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।