जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रहा है। लिहाजा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज के नेतृत्व में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लेवा व खरीक गांव में बिजली चोरी के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मीटर से बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए छह लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया।जेई ने बिजली चोरी के मामले में जुर्माना करते हुए सभी के विरुद्ध चरकापत्थर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया है कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर की जांच,विधुत बकायेदार उपभोक्ताओं के विधुत सम्बन्ध विच्छेदन, बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार,रामदेव कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के लेवा व खरीक गांव में छापेमारी की गई।लेवा गांव में छापेमारी करते हुए वासुदेव यादव,रामदेव यादव व विजय यादव एवं खरीक गांव के कैलू यादव,प्रेम यादव व नीतीश कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि सभी अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी कर रहा था। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। विभाग ने वासुदेव यादव पर 12869 रुपये,रामदेव यादव पर 2467 रुपये,विजय यादव पर 11953 रुपये, कैलू यादव पर 8818 रुपये,प्रेम यादव पर 7022 रुपये व नीतीश कुमार पर 14859 रुपये का जुर्माना लगाया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर