जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने अपने देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।विवाहिता पांच बच्चों की मां है तो वहीं आरोपित देवर भी दो बच्चों का पिता है। पीड़िता का पति सऊदी में काम करता है। वहीं जब पीड़िता के पति को इस बात की जानकारी मिली तो उसने मोबाइल पर ही उसे तलाक दे दिया और उसे रखने को तैयार नहीं है। इधर विवाहिता ने अब मामले की शिकायत पुलिस से की है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि विगत तीन वर्षों से उसका देवर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने मोबाइल पर ही तलाक दे दिया और उसे रखने से इनकार कर दिया। वहीं देवर भी अब उससे दूरी बनाने लगा और वह भी उसे रखने को तैयार नहीं है। देवर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। इधर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक झाझा अंचल संतोष कुमार ने बताया कि महिला से प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर