जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले अंतर्गत एनएच 333 ए सोनो खैरा मार्ग पर केंदुआ के समीप शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। घायल युवक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के दौलतपुर के रामचंद्र शर्मा के पुत्र अशोक शर्मा (36) के रूप में हुई है। बताया जाता है अशोक शर्मा बाइक से सोनो की ओर आ रहा था। इसी दौरान एनएच 333 ए सोनो- खैरा मार्ग पर केंदुआ- टिहिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में जहां एक बाइक सवार मामूली रूप से घायल हुआ और घटना के बाद फरार हो गया, वहीं अशोक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर