जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका में सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान हो रहे हैं।बारिश में यह सड़क तालाब बन जाती है,जिससे राहगीरों के साथ ही आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं भाजपा नेता मनोज पोद्दार जब क्षेत्र भ्रमण के दौरान केशोफरका गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे सड़क की इस दुर्दशा को ठीक कराने की मांग की। भाजपा मंडल संयोजक नरेश गुप्ता ने कहा इसके कारण मच्छर पैदा होता है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं बच्चों को विद्यालय आने और जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।भाजपा नेता ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर वह जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की जाएगी। मौके पर जोगेंद्र साह, धर्मेंद्र साह, शिव पासवान, पंकज साह, स्वामीनाथ पासवान, कैलाश मंडल, मुरारी साह, रंजन गुप्ता आदि मौजूद थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर