जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को ठनका की चपेट में आकर थानाक्षेत्र के गंदर पंचायत के भूराहा में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान भूराहा के किशुन यादव के पुत्र पलटू यादव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि बुधवार की शाम में मवेशी को चराने के लिए पलटू गोमती नदी के किनारे गया था इसी दौरान वह अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गया।वह वहीं गिर गया, जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसके स्वजन उसे ढूढने नदी की ओर गए।नदी के किनारे वह गिरा पाया गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिये स्थानीय चिकित्सक के पास लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर