जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राज्य सरकार के भूमि और राजस्व विभाग के निर्देश पर भूस्वामियों की जमीन की जमाबंदी को आधार से लिंक किए जाने हेतु शिविर लगाने का निर्देश है। अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष के निर्देश पर पंचायतों में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में शिविर लगवाया जा रहा है, जिसमें जमीन की जमाबंदी का आधार से लिंक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को दहियारी पंचायत के पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार मिश्रा के द्वारा शिविर लगाकर लोगों के जमाबंदी का आधार लिंक, लगान रसीद संबंधी जानकारी और त्रुटि का निवारण का कार्य किया गया। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य माधो बैठा, जितेंद्र यादव, रामविलास यादव, मोती यादव, पंकज बरनवाल, मेघन रजक, कार्तिक मंडल, बरसा सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर