जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मिलाद उन नबी को लेकर रविवार को सोनो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मौजूद बीडीओ मो मोइनुद्दीन,सीओ सुमित कुमार आशीष, प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पुलिस अंचल झाझा ने मिलाद उन नबी को लेकर निकलने वाले जुलूस के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की बात कही गई। कहा कि किसी भी त्यौहार अथवा जुलूस में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसलिए त्यौहार में डीजे का प्रयोग नहीं करें। त्यौहार खुशी का प्रतीक है। इसलिए लोग शांतिपूर्ण माहौल में खुशी मनाएं। वहीं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर उपस्थित गणमान्यों ने प्रतिबद्धता जताई। सीओ ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की। साथ ही अवगत करवाया कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों पर तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जवान हर संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद रहेंगे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर