जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारिश के बाद लोकल फाल्ट के कारण सोनो में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। रात में बिजली की आवाजाही से नींद में खलल पड़ रही है, तो लोगों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है। उमस के कारण कुछ देर के लिए भी बिजली का जाना लोगों को अखर रहा है।शनिवार को हुई बारिश के बाद सोनो में देर शाम से सोनो पावर सब स्टेशन के टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति 10 से 12 घंटे तक बाधित रही, लिहाजा उमस भरी गर्मी के साथ ही उपभोक्ता पेयजल की समस्या से भी हलकान रहे। सभी पसीने से तरबतर रहे। रविवार आठ बजे के करीब जब बिजली रानी के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद भी लगातार बिजली ट्रिप करती रही।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर