जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम को थाना क्षेत्र के अगहरा मुसहरी में एक महिला की घर में गिरकर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव के ही सीताराम मांझी की पत्नी तारा देवी (55) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि महिला शराब के नशे में थी। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद बारिश का पानी उसके घर में जमा हो गया था। शराब के नशे में महिला घर में ही जमा पानी में पैर फिसलने के कारण गिर गई। काफी देर तक पानी में गिरे रहने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पुलिस अंचल झाझा संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजन व आसपास के लोगों ने बताया कि महिला का घर में पैर फिसल जाने के कारण गिरने से मौत हुई है। उन लोगों ने इसका लिखित व वीडियो स्टेटमेंट भी दिया है। परिजन लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर