जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बरनार नदी में आई बाढ़ और पानी के तेज- के कारण सोनो-चुरहेत मार्ग पर बरनार नदी पर बना बेली पुल सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल एक और झुक गया है। पुल पर कम्पन्न महसूस हो रहा है, लिहाजा प्रशासन में पुल पर बेरिकेडिंग कर आवागमन को पूरी तरह रोक दिया है।
लोगों से अपील की जा रही है कि वह पुल से होकर ना गुजारें।यह खतरनाक है। पुल के दोनों किनारो पर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।वहीं पुल के क्षतिग्रस्त होने से एक बार फिर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के दस पंचायतों के
तकरीबन डेढ़ लाख की आबादी का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है। गौरतलब हो कि बीते वर्ष 23 सितंबर को बरनार नदी पर बने सोनो-चुरहेत काजवे के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस बेली पुल का निर्माण संभव हुआ था।
विगत नवंबर माह में बेली पुल बनकर तैयार हुआ। पुल के बनने से पश्चिम क्षेत्र की आबादी को बड़ी राहत मिली थी, पर सोमवार को नदी में आई बाढ़ और पानी के तेज बहाव ने पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। डीएम अभिलाषा शर्मा,
एडीएम ,एसडीएम अभय कुमार तिवारी, बीडीओ मु मोइनुद्दीन,सीओ सुमित कुमार आशीष ने क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया।
क्षतिग्रस्त बेली पुल से फिलहाल आवागमन को रोका गया है। पुल निर्माण विभाग की टेक्नीकल टीम आ रही है।वह पुल का मुआयना करेगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। अभिलाषा शर्मा
डीएम,जमुई