जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले कुमार सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से हो रही बारिश और तेज हवा के बाद जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर हवा और बारिश के बाद से सोनो पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी, जो सोमवार शाम 36 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी के साथ ही पेयजल की समस्या से हलकान रहे। बिजली के अभाव में लोग शनिवार और रविवार पूरी रात उमस भरी गर्मी में करवट बदलते रहे।बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी रात को काटना पहाड़ साबित हो रहा था। सभी पसीने से तरबतर थे। अगले दिन सुबह भी बिजली रानी का दर्शन नहीं हुआ, लिहाजा कई लोगों के घरों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। दिनचर्या के कार्यो को निपटाने में भी परेशानी हो रही थी। बता दें कि शनिवार शाम में आई तेज आंधी और बारिश के कारण पावरग्रिड से सोनो पावर सब स्टेशन के लिए आने वाली तैंतीस हजार के तार पर कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गया था, इस कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मी इसे ठीक करने में लगे थे,बाबजूद इसके सोमवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर