जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में पोषण माह के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। मेले में बच्चों – किशोरियों व महिलाओं में पोषण के बारे में जानकारी दी गई।पोषण से जुड़े विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। मेले का उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रंजन ने बताया कि अभी भी पोषण को लेकर अधिकांश लोगों में जानकारी और जागरूकता का अभाव है। बचपन से पोषण की कमी की वजह से आगे चलकर विभिन्न तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार दें कुपोषण से बचाने के लिए भोजन में पोषक तत्वों का होना जरूरी है। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना है। कुपोषण देश के लिए कलंक है।इसे मिटाने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है।सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण से लड़ने हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं पोषण मेला के दौरान सेविकाओं ने रंगोली व हरी सब्जियां, पोषक तत्व, प्रोटीन सहित कई तरह के स्टॉल लगाकर लोगों को यह समझाने का प्रयास किया है कि ये सभी पोषण युक्त आहार लेने से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है। बच्चे स्वस्थ हो सकते हैं। गर्भवती महिलाएं तंदुरुस्त व स्वस्थ रहकर स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। पोषण मेला के दौरान आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका सहायिका ने कुपोषण से लड़ने का सामूहिक संकल्प लिया तथा रोल प्ले के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। मौके पर प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी,रंजना गुप्ता,इबरान प्रवीण,विनीता कुमारी,रश्मि सिन्हा,सेविका अर्चना सहाय,रीना कुमारी, पार्वती कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविका -सहायिका उपस्थित थी।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर