जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पैक्स में बुधवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खाद्यान्न वितरण के दौरान हो रही परेशानियों के निदान के लिए आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिला सचिव सह वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि पीडीएस विक्रेताओं को वितरण के अनुरूप खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त नहीं होता है। इसके बावजूद संवेदक के द्वारा समय से खाद्यान्न, विक्रेताओं को नहीं पहुंचाया जाता है, लिहाजा वितरण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विभाग के द्वारा भी पिछले माह के वितरण के अनुरूप आने वाले माह का भी आवंटन नहीं दिया जाता है जिस कारण बहुत सारे विक्रेताओं को उपभोक्ताओं का कोपभाजन बनना पड़ता है। सितंबर माह में भी आवंटन नहीं रहने के कारण बहुत सारे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं मिल पाया, इसकी लिखित जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी गई। प्रदेश संगठन सचिव प्रमोद कुमार ने विभाग की कार्यशैली पर रोष जताते हुए पीडीएस विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण में हो रही समस्याओं के निदान की मांग की। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में संघ आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर नरसिंह यादव, राजेंद्र मंडल, भीम रविदास, सुरेंद्र यादव, महेंद्र रविदास, जाटो रजक, कैलाश सिंह, सुरेंद्र पांडेय, राजेश सिंह, सतनारायण मंडल, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल सहित बड़ी संख्या में पीडीएस विक्रेता मौजूद रहे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर