जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र के सोनो चकाई मार्ग पर बटिया घाटी में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।युवक बाइक से अपने ननिहाल से अपने घर लौट रहा था।मृतक की पहचान सोनो थानाक्षेत्र के सारेबाद पंचायत के सबैजोर गांव के बहादुर विश्वकर्मा के पुत्र पिंटू विश्वकर्मा (26) के रूप में हुआ है।
घटना की सूचना पर पहुंची बटिया पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। बताया जाता है कि पिंटू रविवार की सुबह बाइक से अपने ननिहाल चकाई के सरौन गांव गया हुआ था।शाम में वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान बटिया के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी और फरार हो गया।राहगीरों ने सड़क पर गिरे घायल युवक को देख पुलिस को सूचना दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक पिंटू की मौत हो चुकी थी।खुशी का माहौल बदला मातम में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पिंटू का शव सोमवार की सुबह सबैजोर स्थित उनके घर पर आया। शव आते ही कोहराम मच गया। पत्नी पूनम देवी और माता उर्मिला देवी के विलाप और क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।माता को रोते देख पिंटू की दो बच्चियां भी रो रही थी।दो पुत्री के बाद पंद्रह दिन पूर्व ही पिंटू के घर एक पुत्र आया था, जिसको लेकर घर में खुशी का माहौल था लेकिन सारी खुशियां पल भर में खत्म हो गई। दो भाईयों के बावजूद पिंटू पर घर की जिम्मेदारी थी। अपने पुस्तैनी काम को करके वह परिवार का भरण पोषण कर रहा था।