जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवाली के गुड्डू सिंह हत्याकांड के पांच दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।दोनों आरोपित भाई अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस हर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसके हाथ खाली हैं।मंगलवार को केवाली गांव के दर्जनों ग्रामीण सोनो थाना पहुंचे और पुलिस से मिलकर आरोपितों के घर की कुर्की, आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी आदि की मांग की। मौके पर एसआई विशाल कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा अंचल के पुनि सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा व अन्य पुलिस पदाधिकारी दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रहे है।इसी क्रम में बीते रविवार देर शाम चकाई से आरोपियों के दो संबंधियों को पूछताछ के लिए सोनो लाया गया था। आरोपित भाइयों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार की शाम बिजली को लेकर किसानों के आपसी विवाद के समाधान हेतु आयोजित पंचायत में गए केवाली निवासी गुड्डू सिंह को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।मृतक के पुत्र ने गांव के ही योगेंद्र सिंह के दोनो पुत्र सुमन कुमार उर्फ सोनू और गुलशन कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद से ही दोनों आरोपित भाइयों सहित आरोपित के अन्य स्वजन केवाली स्थित उसके घर से फरार है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर