जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग के बटिया घाटी में गुरुवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई।टक्कर में एक ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे बटिया पुलिस इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाई।सोनो अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है। घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान पटना के पालीगंज के रंजीत कुमार के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर रंजीत ने बताया कि वह ट्रक पर पाकुड़ से गिट्टी लादकर पटना जा रहा था। जैसे ही वह बटिया घाटी के चिरेन पुल के ढलान पर पहुंचा, उसके ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। उसका ट्रक से नियंत्रण हट गया और उसका ट्रक आगे चल रही दूसरी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में वह घायल हो गया।वहीं ट्रक के खलासी को भी चोट लगी है।बटिया पुलिस ने उसे इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया, जहां से उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर