जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज धार्मिक न्यास परिषद ने प्रखंड के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर के लिए गठित पुरानी कमिटी को भंग करते हुए ग्यारह सदस्यी नई कमिटी का गठन किया है। परिषद ने पत्रांक 1760 दिनांक 23/9/ 24 के द्वारा किया नई कमिटी का गठन मंदिर के विकास सहित श्रद्धालुओं की सुख सुविधा की जिम्मेदारी अब नई कमेटी पर होगी। नई कमिटी के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी हैं जबकि उपाध्यक्ष के लिए आशीष कुमार बरनवाल का चयन किया गया है। कमिटी में सचिव की जिम्मेदारी राकेश कुमार सिंह को दी गई है जबकि लालू प्रसाद बरनवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। मंदिर के पुजारी जानकी सिंह, तालेश्वर सिंह सहित पंचायत के मुखिया भीम रजक प्रमोद कुमार बरनवाल,संतोष पासवान, सावित्री देवी व रविंद्र यादव को बतौर सदस्य कमिटी में शामिल किया गया है। शुक्रवार को नई कमेटी के सदस्यों ने बाबा झुमराज मंदिर में मत्था टेका। मंदिर का मुआयना कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर मंथन किया। सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में पेयजल की समस्या के निदान के लिए प्राथमिकता के आधार पर डीप बोरिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्नानागार,चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था होगी। मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही साफ सफाई व इसके भव्यता पर भी काम किया जाएगा। मंदिर को तकनीकी रूप से भी सशक्त करने पर विचार किया जा रहा है।आनेवाले समय में मंदिर की सारी व्यवस्था आनलाइन होगी, इसके लिए वेबसाइट लांच करने की तैयारी है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर