जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज स्मार्ट मीटर के विरोध में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिना देर किए स्मार्ट मीटर वापस लेने की मांग की।धरना प्रदर्शन के
दौरान मौजूद पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर की वजह से उपभोक्ताओं को अधिक बिल चुकाना पड़ रहा है। यह मीटर गरीबों का खून चूसने वाला है। सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता है, गरीबों से कोई वास्ता नहीं है।
प्राइवेट कंपनियों ने जो रिश्वत सरकार और प्रशासन को दी है स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं से उसे वसूला जा रहा है।उक्त मुद्दे पर राजद जनता के साथ खड़ी है एवं सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने हेतु प्रतिबद्ध है। राजद मांग करती है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को अविलम्ब रोका जाए और जनता की परेशानियों को समझते हुए थर्ड पार्टी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड
विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव,पूर्व सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार सह प्रभारी धरना कार्यक्रम सोनो केदार मुर्मू, राजद जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद मंडल, अनुसूचित जाति कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र दास, महेंद्र यादव, दिवाकर कुमार यादव, महेश दास, सीताराम यादव, गुरु सहाय यादव, त्रिवेणी मंडल सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।