जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के केवाली में बुधवार को एक विषैले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान केवाली के रणजीत सिंह की पत्नी अंजना देवी (42) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि महिला बुधवार को घर के पीछे रखे गोयठा को धूप में सूखाने के लिए गई थी। इसी दौरान गोयठे में छुपकर बैठे एक विषैले सांप ने उसे काट लिया। आनन-फ़ानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले गए, जहां से उसे शेखपुरा रेफर किया गया। शेखपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बता दे कि मृतका अंजना देवी केवाली के गुड्डू सिंह की भाभी हैं जिसकी बीते 20 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक पखवाड़े के अंदर घर में दो दो मौतों से परिजन सदमे में है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर