जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह अपने फाउंडेशन टीम के वरीय सदस्य आशीष शर्मा, गौरव शुक्ला, सुधीर यादव , अनिल सिंह के साथ प्रखंड के राजन पहुंचे और मृतक केवल साह के पुत्र मन्नू कुमार के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पांच हजार रुपाए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि ये आपके परिवार की बहुत ही बड़ी क्षति हैं जिसकी पूर्ति नही की जा सकती है। मैं ईश्वर से प्राणी की सद्गति का प्रार्थना करता हूं एवं इनके स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा देता हूं। हमारी फाउंडेशन हर समय इनके स्वजनों के साथ सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर