जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त बेली पुल पहले की तरह आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। कार्यपालक अभियंता की देखरेख में पुल मरम्मति का काम तेजी से चालू है। वो गुरुवार को सोनो चरकापत्थर मार्ग पर बरनार नदी पर बने क्षतिग्रस्त बेली पुल की मरम्मति कार्य का जायजा लेने सोनो पहुंचे थे । बता दें कि सोनो चरकापत्थर मार्ग पर बरनार नदी पर बने बेली पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मति का काम गुरुवार से शुरू हो गया है।पुल की मरम्मति के लिए पुल के ऊपरी प्लेट खोल दिया गया। लिहाजा बेली पुल से होकर आवागमन पूरी तरह बंद है।एसडीएम ने बताया कि पर्व में पुल से आवागमन बाधित होने से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन पुल मरम्मति को लेकर प्रशासन सक्रिय है। संबंधित ठेकेदार को भी निर्देश दिया गया है। दो से तीन दिनों में आवागमन को लेकर हो रही लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।पुल निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि विगत 16 सितंबर को बरनार नदी पर बना बेली पुल नदी में आई बाढ़ और पानी के तेज-बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। कोई अप्रिय घटना ना घटे लिहाजा प्रशासन ने पुल से पैदल व बाइक को छोड़ अन्य वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम अभिलाषा शर्मा सहित कई वरीय अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त बेली पुल का जायजा लिया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की टेक्निकल टीम ने भी क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने जल्द क्षतिग्रस्त पुल को पूर्व की स्थिति में लाकर आवागमन बहाल करने का आश्वासन दिया था। अब जाकर पुल मरमति का काम शुरू हुआ है तो लोगों ने राहत की सांस ली है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर