जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दुर्गा पूजा की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा आराधना के साथ शुरू हो चुका है इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में मंदिर परिसर में लगी हुई रहती है सभी श्रद्धालु मां दुर्गे की
आराधना अपनी आस्था के साथ करते हैं इसी को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। थाना क्षेत्र में त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ मनाए जाने को लेकर बीते दिनों थाना परिसर में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान बुद्धिजीवियों से मिले इनपुट के मद्देनजर गुरुवार को सोनो बाजार,
पैरा मटिहाना आदि गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि व दशहरा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन प्रतिबद्ध है।
समाज के वैसे उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर है जो त्यौहार के मौके पर माहौल खराब करने का दुस्साहस करते हैं। एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा में भी में भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। पर्याप्त पुलिस बल हर संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे। दंडाधिकारियों की भी तैनाती रहेगी। पूजा समितियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला स्थलों पर बैरकेडिंग करने का भी निर्देश किया गया है।
पूजा समितियों को आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। मूर्ति विसर्जन के लिए भी पूजा समितियां को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गाइड लाइन दिया गया है।उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पूजा में पर्यावरणीय नियमों का पूर्णरूपेण अनुपालन हो। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पैरा मटिहाना में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बताया कि पुलिस पूजा के दौरान सादे निवास में तैनात रहेगी
और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण पूजा आयोजन के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग अपेक्षित है। इस फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक पुलिस अंचल झाझा सह प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा,सीओ सुमित कुमार आशीष, एसआई संजय कुमार सहित एसएसबी व पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे।