जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार की सुबह जैसे ही सोनो में एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुली और वह घरों से निकलकर सड़क पर आए। उन्हें एनएच से शराब की गंध आ रही थी। जगह-जगह टूटी बोतलें व शराब का कार्टून पड़ा था। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? वहीं नवरात्रि के दौरान सुबह-सुबह मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़ों से परेशानी हो रही थी। दरअसल शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे के करीब शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस सोनो चकाई मार्ग के डुमरी स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान चकाई की ओर से
आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो को जांच के लिए रोका गया। स्कार्पियो रुकते ही एसआई फसी अहमद व जवान जैसे ही स्कार्पियो के नजदीक पहुंचे। स्कार्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड अचानक बढ़ा दी और सड़क पर लगे बैरकेडिंग को तोड़ते हुए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।
इसी दौरान स्कार्पियो से भाग रहा शराब तस्कर पीछा कर रहे उत्पाद पुलिस पर शराब का कार्टून फेंक कर हमला करने लगा। सड़क पर गिरते ही शराब की बोतल टूट जा रही थी।उत्पाद पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी और तस्कर शराब का कार्टून लगातार उत्पाद पुलिस पर फेंक रहा था। पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट से लेकर पेलवाजन तेलियाछोराठ मोड तक शराब तस्करों का पीछा किया।लिहाजा डुमरी चेक पोस्ट से पेनवाजन तेलियाछोराठ मोड़ की चार किलोमीटर दूरी तक एनएच पर जगह जगह शराब की टूटी बोतलें व कार्टून पड़ा था। हालांकि शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से फरार हो गया। स्कार्पियो में लगा था सिंगल स्टार एसआई फसी अहमद व जवानों ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर जिस स्कार्पियो का उपयोग कर रहा था उसमें पीछे सिंगल स्टार लगा था।
अमूमन स्टार लगे वाहनों का उपयोग आर्मी में पदाधिकारी करते हैं। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसे वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर गिरने से शराब की बोतल तो टूट गई पर विदेशी शराब के 56 कार्टून सड़क पर फेंका मिला। डुमरी चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस शराब की जांच कर रही थी। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही एक स्कार्पियो पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए भागने लगा। उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक उसका पीछा किया। शराब तस्कर शराब का कार्टून पीछा कर रही पुलिस पर फेंकने लगा। हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल हो गया।उत्पाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सुभाष पांडेय
उत्पाद अधीक्षक, जमुई