जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारखंड से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार को जब्त करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात को एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर डुमरी चेकपोस्ट के समीप की है।
इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर जनकपुर रोड पुपरी सीतामढ़ी का सत्यजीत कुमार गोविंद, हरिहरपुर सीतामढ़ी का अनिल कुमार व कुशैल, पुपरी सीतामढ़ी का निकेश राय बताया जाता है।पुलिस निरीक्षक,पुलिस अंचल झाझा सह प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि
पुलिस चौकन्नी है।झारखंड से शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर पुअनि फसी अहमद व जवानों के साथ शुक्रवार की देर रात को डुमरी चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। कुछ देर बाद वहां चकाई की ओर से एक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार आई।
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों के सहयोग से कार चालक को खदेड़कर पकड़ा गया।गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार डिक्की में छुपा कर रखा गया 80.160 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। कार सहित शराब को जब्त करते हुए पकड़ाए धंधेबाजों को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।