जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को सोनो स्थित सर्वोदय आश्रम में कार्यक्रम आयोजित कर चंदन सिंह फाउंडेशन ने इलाके के 75 गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की। फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के काम किए जाते हैं। चिकित्सा, शिक्षा या अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद के लिए फाउंडेशन हर समय तैयार रहती है।गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। कार्यक्रम में मौजूद लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह,लोजपा(आर) के राष्ट्रदीप सिंह ने भी फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि अन्य संपन्न लोगों को भी फाउंडेशन के इस कार्य से प्रेरणा लेकर गरीबों की यथासंभव मदद करनी चाहिए। मौके पर रणजीत सिंह, कामदेव सिंह, जयप्रकाश पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर