जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर की छात्राओ का परीक्षा केंद्र अब गृह प्रखंड में ही होगा। पहले इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन सेंटर गृह प्रखंड से बाहर होता था। यह जानकारी पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सोनो के शिक्षाविद अरुणदेव राय कई बार इसको लेकर आवाज उठाते रहते थे। उन्होंने कई बार व्यक्तिगत रूप से भी मुझे इस संबंध में जानकारी दी और कहा था कि सोनो की छात्राएं इंटर परीक्षा देने के लिए जमुई झाझा या फिर गिद्धौर जाना पड़ता है इसका एग्जामिनेशन सेंटर सोनो में करवा दिया जाए । छात्राओं की परेशानी को देखते हुए मैने मुख्यमंत्री से मिलकर छात्राओं की परेशानी के बारे में अवगत कराया। उसके बाद अब मुख्यमंत्री की पहल पर 2025 का इंटरमीडिएट एग्जाम गृह प्रखंड में ही होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर सोनो, प्लस टू एस एस उच्च विद्यालय सोनो व प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो को इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित