जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल संध्या थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग के पंचपहाडी के समीप एक किशोर से मोबाइल की छिनतई का मामला सामने आया है।इस दौरान किशोर के साथ मारपीट भी की गई,जिसमें वह घायल हो गया।घायल किशोर को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया,जिसकी पहचान सोनो थाना क्षेत्र के कुरकुट्टा के अंकित कुमार के रूप में हुई है।घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।इस बाबत घायल अंकित ने बताया कि वह मंगलवार शाम को भीठरा से अपने घर कुरकुट्टा जा रहा था।इसी दौरान पंचपहाडी के समीप तीन नकाबपोश युवक बाइक से अचानक उसके पास आया और उसका मोबाइल छीनने लगा।उनलोगों के पास पिस्टल भी था।उसने जब इसका विरोध किया तो मारपीट कर उसे घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर लोहा गांव की ओर भाग निकला।वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।मामले की छानबीन की जा रही है।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित