जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को प्रखंड के दस पंचायतों के 27 मतदान केंद्रों पर पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।यहां सोनो,सारेबाद,चुरहेत, केशोफरका,नैयाडीह, गंदर, पैरा
मटिहाना,ढोंढ़री,लोहा व बेलम्बा पैक्सों में मतदान हुआ। दस पैक्सों के लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां अपराहन 3 बजे तक मतदान हुआ। सभी पैक्सों के मतदाताओं में वोट करने का उत्साह दिखा।सुबह से ही वोटर मतदान केंद्रों पर डटे थे। सभी जगह वोटरों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। पुरुषों के साथ ही महिला
मतदाताओं ने भी वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। केशोफरका पैक्स के लिए मध्य विद्यालय केशोफरका में बने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतार में दिखी।निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन ने बताया कि दस पैक्सों में कुल 63
फ़ीसद मतदान हुआ।देर रात तक आएगा परिणाम मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। चुनाव पर्यवेक्षक, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन,सीओ सुमित कुमार आशीष, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह लगातार मतदान केंद्रों की
निगरानी करते रहे। निर्वाचन पदाधिकारी (पैक्स) सह बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के बाद मतपेटियों को स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में बनाए गए बज्रगृह में पहुंचा दिया गया है। यही मतगणना केंद्र है जहां मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई।देर रात तक सभी पैक्सों के परिणाम आ जाने की संभावना है।